उरई।समाजवादी पार्टी ने सूखे की विभीषिका से जूझ रहे किसानों की फसलों को अन्ना जानवरों से बचाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न करने की स्थिति में अन्ना जानवरों को कलेक्टेªट परिसर में बंद करने का ऐलान किया है।
आज यहां समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव दादी ने आरोप लगाया कि जिले भर के किसानों में अन्ना पशुओं को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। वैसे भी सूखे की समस्या से जूझ रहे किसानों की जो खरीफ की फसलें बची हुई है उन्हें अन्ना पशुओं द्वारा तबाह किया जा रहा है और अगर पांच सितंबर तक प्रशासन ने किसानों की फसलों को बचाने के लिए अन्ना पशुओं के बारे में कारगर उपाय नही किए तो समाजवादी पार्टी गांव व शहर के अन्नापशुओं को हांककर कलेक्टेªट परिसर में बंद करवा देगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि बारिश न होने के कारण खरीफ की ज्यादातर फसले बर्बाद हो गई है। इसलिए जिले में सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने जनपद में महिलाओं केसाथ रेप, गैंगरेप की घटनाओं के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने और लूट एवं डकैती की तमाम घटनाओं पर पर्दाफास कर सही अपराधियों को जेल भेजने की पुलिस अधीक्षक से मांग की है।
सपा जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह ने यह भी बताया कि पांच सितंबर को पार्टी का जिला सम्मेलन जिला मुख्यालय उरई के जालौन रोड स्थित जमुना पैलेस में होने जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पर्यवेक्षक सुनील सिंह साजन विधान परिषद सदस्य मौजूद रहेगे।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के जिला एवं विधान सभा पदाधिकारियों तथा सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहेगे जिसमें जिला एवं विधान सभा कमेटियों के गठन पर चर्चा की जाएगी और पदाधिकारी बनने के इच्छुक कार्यकर्ताओं को प्रोफार्मा वितरित किया जाएगा। जिसमें उन्हें अपना वायोडाटा भरकर देना होगा। पत्रकार वार्ता मेंपूर्व मंत्री श्रीराम पाल, इंद्रजीत सिंह यादव, पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा के जिला पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बजरिया, पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी, भूपेन्द्र यादव, महेन्द्र सिंह कठेरिया, शेवेन्द्र सिंह यादव, नबाव सिंह यादव, तेज प्रताप सिंह यादव, जितेन्द्र यादव पंकज भुआ, बीरेन्द्र सिंह यादव आदि तमाम सपा नेता मौजूद रहे।






Leave a comment