
उरई । मंगलवार की रात बहिन द्वारा अपना दूसरा विवाह रचाने के फ़ैसले से नाराज भाई द्वारा कुठौंद थाने के मसगांव में उसकी हत्या कर डालने के आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
मसगांव निवासी शीला का विवाह 7 वर्ष पहले जहाँ हुआ था वह संबंध 1 बच्चा हो जाने के बाद ही टूट गया जिससे शीला मायके में वापस आ गई । इसी दौरान शीला एक और सजातीय युवक ज्ञान से आँखे लड़ा बैठी जो उम्र में उससे काफी छोटा था । इसके कारण शीला ने अपने पहले पति से विधिवत तलाक ले लिया और यह खबर आंध्र प्रदेश में मजदूरी कर रहे अपने बाँके यार को मोबाइल से दे कर बुलवा लिया । शीला और ज्ञान घर में ही गुलछर्रे उड़ा रहे थे जिसकी जानकारी मुंबई में काम कर रहे शीला के छोटे भाई कोमल को मिली तो वह मंगलवार को रात घर आ गया । आशा और ज्ञान को आहट भी नहीं मिल पायी कि वह उस कमरे में दाखिल हो गया जिसमें दोनों सो रहे थे । उसने ज्ञान पर चाकुओं से हमला बोल दिया जिससे वह लहूलुहान हो कर चीखता हुआ भाग निकला जबकि शीला को उसने पास के एक खेत में गला घोंट कर मार डाला और फरार हो गया । इसमें एक और मिस्ट्री सामने आई । पुलिस ने तात्कालिक तौर पर इस घटना को चाकुओं से गोद कर शीला की हत्या की जाने में दर्ज किया जबकि उसके शरीर पर घातक हथियार का कोई निशान पोस्टमार्टम में नहीं पाया गया । यह चूक पुलिस ने शेखचिल्लीपन में की या उसकी आरोपी के साथ कोई कनाइवेंस रही, यह एक सवाल है । वारदात में अकेला कोमल शामिल है या शीला का पूरा घर यह भी जाँच का विषय है लेकिन अगर साफ़सुथरी जाँच चाहिये तो पुलिस कप्तान को मामला कुठौंद थाने से किसी और थाने या ब्रांच को ट्रांसफर करना पड़ेगा । उधार कोमल को गिरफ्तार कर लिया गया जिसे लोग पुलिस द्वारा सेटिंग से उसका सरेंडर कराया जाना भी बता रहे हैं ।






Leave a comment