
उरई । नेकी और ईमान की राह पर क़ुरबान हो जाने के जज्बे को जगाने वाले मोमिनों का मुकद्दस त्यौहार ईदुल जुहा सारे जिले में अमन चैन और पूरे एहतराम के साथ मनाया गया । सुबह नहा धो कर भकाभक सफ़ेद कपड़ों में सजे धजे नमाजियों की कतारे ईदगाह जाने वाले रास्तों पर उमड़ती रही । पेश इमाम ने अपने खुतबे में इस्लाम के इंसानियत का सिर ऊँचा करने वाले उसूलों से अकीदतमंदों को अवगत कराया । लोगों ने अपनी दुआओं में मुल्क और शहर के भाईचारे की सलामती को जब खुदा से माँगा तो माहौल जज़बाती हो गया । मौके पर मौजूद राजनीतिक दलों के नुमाइन्दों और समाजसेवियों का सिर अपने मुल्क की रवायतों पर फख्र से ऊँचा हो गया और आँखे अपनेपन के गहरे एहसास में भर आयीं । जिलाधिकारी नरेंद्र शंकर पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह नमाजियों से काफी देर तक गले लगा कर मिलते रहे और त्यौहार की मुबारकवाद देते रहे ।






Leave a comment