कोंच-उरई । जल विहार के मौके पर शनिवार को धनुताल के मैदान में भारी भीड़भाड़ के बीच नगर के तमाम मंदिरों के गर्भगृह छोड़ भगवान के श्रीविग्रहों ने जलावतरण किया और घंटों धनुताल के पवित्र जल में विहार किया। कई विमानों ने किनारे पर ही पूजा आरती संपन्न कराने के बाद औपचारिक रूप से जल विहार किया जबकि नृसिंह भगवान, रामलला सरकार और सैरा के रामजानकी महाराज ने तालाब में परिक्रमायें लगाईं। नगर पालिका की ओर से तालाब पर सफाई और प्रकाश की माकूल व्यवस्थायें की गई थी।

शनिवार को जल विहार के अवसर पर भगवान नृसिंह जी महाराज के सेवादार तालाब में विहार कराने में सहयोग कर रहे थे। भगवान रामलला सरकार का विमान भी गाजे बाजे के साथ धनुताल पहुंचा जहां पुजारी गोविंददास ने आरती पूजा की, इसके बाद असित मिश्रा, संतोष दुवे, हरीश याज्ञिक आदि ने विमान का जलावतरण कराया और वहीं से खीरे का प्रसाद किनारे खड़े श्रद्घालुओं की ओर उछाला गया जिसे प्राप्त करने के लिये किनार बैठे लोगों में होड़ लगी रही। श्रीधर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित मंदिरों कल्याणराय महाराज और बल्दाऊ जी महाराज के विमानों के साथ धर्मादा अध्यक्ष गंगाचरण वाजपेयी, मंत्री मिथलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। इसके अलावा पटेल नगर के राधाकृष्ण महाराज, गोखलेनगर के संतविहारी महाराज, गुदरिया महाराज के रामजानकी जी, स्वर्णकार समाज के मुरली मनोहर महाराज के साथ कमेटी के अध्यक्ष चतुर्भुज चंदेरिया, अनिल कपूर, डीके सोनी, वीरेन्द्र स्वर्णकार, अतुल स्वर्णकार आदि ने व्यवस्था संभाली, सैरा के रामजानकी महाराज के विमान में लालजी टीहर, ब्रजेश टीहर, जितेन्द्र निरंजन, हर्ष आदि व्यवस्थायें संभाले रहे। चंदकुआ पावर हाउस के द्वारिकाधीश महाराज, कंजरबाबा के रामजानकी महाराज, राठौर समाज द्वारा संचालित अवधविहारी लाल जी महाराज मंदिर के विमान के साथ महेन्द्र राठौर, राममोहन राठौर, गोविंददास राठौर, धर्मेन्द्र राठौर, सोनू, दुर्गाप्रसाद, बल्ले राठौर, इंद्रजीत राठौर, पप्पू राठौर, वीरेन्द्र राठौर, आशीष, पंकज आदि ने भगवान के श्रीविग्रह का जलावतरण कराया। नगर पालिका की ओर से सफाई की उम्दा व्यवस्था की गई थी, जल विहार के पश्चात् भगवानों के विमान नगर में रात्रि भ्रमण के लिये रवाना हुये। कोतवाली पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे।






Leave a comment