कोंच-उरई । प्रमुख मुस्लिम पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) आज यहां बड़े ही खुशनुमा माहौल में मनाई गई। ईदगाह सहित नगर व क्षेत्र की तमाम मस्जिदों में अकीदतमंदों ने बकरीद की नमाज अता कर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। ईदगाह पर हाफिज सलीम ने ईद की नमाज अता करवाई। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये थे, अधिकारियों ने ईदगाह ग्राउंड पर उपस्थित रह कर नमाज के बाद मुस्लिम बंधुओं को बकरीद की मुबारकबाद दी। शहर काजी बशीरउद्दीन ने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी देने बालों से अल्लाह-तआला खुश होकर उन्हें नेमतें बख्शता है।
बीती देर रात गये सज्जादानशीं आस्ताना-ए-कलंदरिया मियां आरिफ अली शाह ने नगर में मुनादी कराई कि मंगलवार की सुबह बकरीद मनाई जायेगी। आज सबेरे से ही मुस्लिम बंधु ईदगाह की ओर जाते दिखे। ठीक आठ बजे हाफिज सलीम ने ईदगाह पर बकरीद की नमाज अता करवाई और लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी।    चुनावी साल होने के कारण ईदगाह ग्राउंड में विभिन्न राजनैतिक दलों के लोगों की अच्छी खासी संख्या मौजूद रही। नमाज के बाद लोगों, प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने नमाजियों को बकरीद की मुबारकबाद दी। सदर ईदगाह अब्दुल समद खां लंबरदार के निर्देशन में कमेटी के लोग हाजी हाजी मोहम्मद अहमद, जाहिद काजी, रमजानबाबू, आदि विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे थे। इस दौरान प्रशासन के अधिकारी एसडीएम सुरेश सोनी, सीओ रुक्मिणी वर्मा, कोतवाल सत्यदेव सिंह, एसएसआई मनोजकुमार सिंह, दरोगा उमेश सिंह, राजीव त्रिपाठी, सुदीश सिंह, मनोजकुमार गुप्ता, घनश्याम सिंह, हरीश सिंह, पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सीरौठिया, महावीर यादव, सेनेट्री इंसपेक्टर अभयसिंह, जीवनलाल बाल्मीकि, राजस्व निरीक्षक सुनील यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। राजनैतिक दलों सेजितेन्द्रराय, चौधरी रामसेवक, अनिल वर्मा, रियाज अहमद, गुफरान अहमद, राघवजी गुर्जर, शिवम गुर्जर, नवलकिशोर जाटव, हरिश्चंद्र तिवारी, ओमशंकर अग्रवाल, अखिलेश बबेले, विश्वंभरदयाल जाटव, महाराजसिंह राठौर, अखंडप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। तकिया कलंदर शाह, तकिया खुर्रमशाह, मस्जिद कुरैशियान, जामा मस्जिद, अथाई बाली मस्जिद सहित विभिन्न मस्जिदों में भी ईद की नमाज पढी गई। नगर पालिका द्वारा साफ सफाई की माकूल व्यवस्था करा कर ईदगाह मार्ग सहित मस्जिद मार्गों पर भी कलई डलवाई गई थी। कैलिया, नरी, सुनायां, सामी, धौरपुर व नदीगांव में भी बकरीद की नमाज पढी गई। नदीगांव में तहसीलदार भूपाल सिंह एसओ रवीन्द्र त्रिपाठी, नपं लिपिक शिवकुमार पांडे, बीडी बुंदेला आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts