
उरई । कुठौंद थाने के जुगराजपुर गांव में घर में घुस कर दबंग ने महिला से छेड़खानी का प्रयास किया । शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग गया। पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
उक्त गाँव निवासी महिला ने बताया कि वह रविवार को घर पर थी । परिजन किसी काम से गए थे, तभी गांव का ही मोहर सिंह उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा । उसने विरोध किया तो युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी । उसकी चीख पुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग वहां आ गए, जिन्हें देखकर आरोपी युवक वहां से भाग निकला। पीड़िता घरवालों संग थाने पहुंची और घटना की तहरीर दी । पुलिस का कहना है कि तहरीर मिल गई है। कार्रवाई की जा रही है।






Leave a comment