
उरई। महेबा ब्लाक के गांव पंचायत मुसमरिया में स्थित राजकीय इन्टर कालेज का रास्ता बेहद ही खराब है। इस वजह से छात्रों को स्कूल पहुंचने में परेशानी होती है। कालेज प्रबंधन की मानें तो कई बार विभागीय अधिकारियों से रास्ते को ठीक कराने की मांग की गई, पर उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।
बता दें कि मुसमरिया मे संचालित राजकीय इन्टर कॉलेज को बने हुए लग•ाग बीस वर्ष बीत चुके है पर पर राजकीय इंटर कालेज तक आने जाने के लिए सरकारी घन को खर्च करके खडन्जा या सी सी रोड का निर्माण नहीं कराया गया। इससे स्कूल आने व जाने वाले छात्रों को परेशानी होती है। गांव के ही बलबीर सिंह ,जयबीर बलवान लालाराम राजबीर ,जयकरन बकील सिह आदि लोगों का कहना है कि प्रधान से लेकर सचिव तक को इस संबंध में अवगत कराया गया, पर उन्होंने कार्रवाई नहीं की। इसके चलते परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बारिश में दलदल बन जाती सड़क
मुसमरिया में स्थित राजकीय इंटर कालेज में करीब 400 छात्र, छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन इनको जिस रास्ते से स्कूल जाना पड़ता हैं, वह रास्ता बदत्तर है। बारिश में हालात इतने खराब हो जाते हैं कि ये छात्र, छात्राएं स्कूल ही नहीं जाते हैं। खराब रास्ते को लेकर छात्र, छात्राओं व उनके अभिभावकों ने कई बार जिला प्रशासन को भी अवगत कराया कि सड़क बनवा दी जाए, पर आज तक सड़क नहीं बन पाई।






Leave a comment