
जालौन-उरई । नगर पालिका परिषद की ओर से नगर के विभिन्न इलाकों में लगाए गई स्ट्रीट लाइटों में हुए घपले की जांच करने के लिए अफसर मौके पर पहुंचे और अभिलेखों को खंगाला, इसके साथ ही मौके पर जाकर स्ट्रीट लाइटों की स्थिति को देखा, जहां पर अभिलेखों के हिसाब से लाइटें नहीं मिलीं, इस पर नाराजगी जताई गई। अफसरों ने कहा कि जांच कमेटी डीएम को सौंपी जाएगी, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
बता दें कि नगर पालिका की ओर से नगर में जगह, जगह स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थीं । आरोप है कि पालिका की तरफ से लगाई गई लाइटों में गड़बड़झाला किया गया । जब इस मामले की शिकायत भाजपा नेताओं ने जिला प्रशासन से की तो सोमवार को अपर जिलाधिकारी आरके सिंह व अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग तरनवीर सिंह मौके पर पहुंचे और अभिलेखों को चेक किया और मौके पर जाकर यथा स्थिति देखी। अफसरों ने बताया कि औरैया रोड व सारंगपुर रोड पर 25-25 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थी, पर इतनी मिलीं नहीं, इस पर नाराजगी जताई और कहा कि जांच रिपोर्ट तैयार हो गई हैं, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
गोपनीय टेंडर भी अफसरों की नजर में
बता दे कि गोपनीय टेंडर की अफसरों की निगाह पर हैं, इसलिए माना जा रहा हैं कि अब अधिकारियों का रुख सख्त हो गया। वहीं, अधिकारियों की कार्रवाई से अधीनस्थों में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों की मानें तो नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा कई गोपनीय टेंडर निकाले गए, जो कि जनपद में आते ही नहीं हैं। दिल्ली व भोपाल के अखबारों में टेंडरों का प्रकाशन किया गया।






Leave a comment