
कालपी(उरई)। कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उसरगांव रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंचा। घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम नाका निवासी 22 वर्षीय जय प्रकाश उर्फ पिन्टू तिवारी पुत्र देवी सहाय की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है । आसपास के लोगों ने मामले की सूचना थाने में दी तो जानकारी पाकर पुलिस पहुंच गई और आवश्यक कार्रवाई कर परिजनों को घटना के बावत जानकारी दी।






Leave a comment