
उरई। गाड़ी बैल पटेल की बंदे की ललकार यह कहावत सपा सरकार में भी मौंजू थी और मौजूदा सरकार पर भी उतनी ही सटीक है । सरकारी पैसे से संचालित योजनाओं के लेपटॉप , साइकिलें और चेक बाँट कर सपा नेताओं ने अपनी जान अपनी टी आर पी खूब बढ़ाई लेकिन चुनाव के समय वह टी आर पी किसी काम नहीं आई । अब भाजपा भी सपा के नक्शे कदम पर चलाने की कोशिश कर रही है तो क्या उसका भी सपा जैसा ही हश्र होगा । पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर गल्ला मंडी में आयोजित कार्यक्रम में ऋण मोचन योजना के अंतर्गत जनपद के लगभग साढे चार हजार किसानों को ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र बांटे गए। प्रमाण पत्र पाकर किसानों के चेहरों पर खुशी का ठिकाना न रहा। जिले के प्रभारी मंत्री जय कुमार जैकी ने किसानों को प्रमाण पत्र दिए और कहा कि सरकार किसानों के हितों में कारगर कदम उठा रही है। वहीं, डीएम से लेकर सीडीओ, एडीएम तक ने शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि किसानों को चाहिए कि वह कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर उत्थान करें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गल्ला मंडी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मंत्री जय कुमार जैकी ने केंद्र सरकार द्वारा एक लाख तक के लघु सीमांत किसानों के कर्जमाफी को लेकर 4447 किसानों को प्रमाण पत्र सौंपे। प्रमाण पत्र मिलते ही किसानों के चेहरों पर मुस्कान देखी गई। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जहां किसानों को खाद, बीज मुहैया करा रही है तो वहीं, सिंचाई के बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। गांव व शहरी क्षेत्र में खराब पड़े नलकूपों को ठीक कराया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए किसान दुर्घटना बीमा योजना चलाई जा रही है। यदि कोई किसान दुर्घटना का शिकार होता है तो उसे शासन की ओर से आर्थिक मदद के तौर पर पांच लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। कार्यक्रम में भाजपा के सांसद और विधायक ने भी गाल बजाये । इस मौके पर एसपी अमरेंद्र सिंह, सीडीओ एसपी सिंह, एडीएम आरके सिंह के अलावा नगर पालिका ईओ रविंद्र कुमार मौजूद रहे।






Leave a comment