
जालौन-उरई । रंजिश के चलते दबंग द्वारा पुत्र के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित की मां ने कोतवाली में तहरीर देते हुए की। पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी प्रेमा देवी ने पुलिस को बताया कि उसके गांव का ही शिवकुमार उसके साथ रंजिश मानता है। जिसके चलते सोमवार की सुबह जब उसका पुत्र टिंकू गांव में जा रहा था। तभी उक्त शिवकुमार रास्ते में उसे मिल गया। शिवकुमार ने रास्ते में ही उसके पुत्र को जबरन रोककर उसके साथ गाली, गलौज शुरू की दी। पुत्र के गाली देने से मना करने पर शिवकुमार ने उसके साथ मारपीट कर दी। तभी शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख उक्त शिवकुमार जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।






Leave a comment