
जालौन-उरई । कांजी हाउस का ताला तोडकर सरकारी संपत्ति को क्षति ग्रस्त करके सुंअर छुडाकर चोरी कर ले जाने वालो के विरूद्व मुकद्मा पंजीकृत कराने के लिए नगर पालिका ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया।
नगर पालिका परिषद अधिशाषी अधिकारी महेशचन्द्र उपाध्याय के आदेश पर कार्य वाहक सफाई निरीक्षक रविन्द्र सलूजा द्वारा सफाई नायकों के द्वारा त्यौहारों के मद्देनजर नगर में अभियान चलाकर हजारों की संख्या में घूम रहे आवारा सुअरों को पकडवा कर कुछ जानवरों को बंद कराया था, लेकिन गत रात्रि पालिका की कांजी हाउस का ताला तोडकर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाते हुए 08 सुअरों को चोरी कर ले जाने की शिकायत सफाईकर्मी रामकुमार बाल्मीकि ने लिखित रूप से अधिशाषी अधिकारी तथा सफाई निरीक्षक की संस्तुति के बाद मुकद्मा दर्ज कराने के लिए शिकायती पत्र कोतवाली एवं चैकी प्रभारी को दिया गया। जिसमें आरोपी दिनेश, बल्ले, अमित आदि की पुलिस ने तलाश जारी कर दी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ।






Leave a comment