
कालपी(उरई )। कोतवाली क्षेत्र में हमलावरों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं, पीड़ित ने फायरिंग करने का आरोप लगाकर मामले की तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कही। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
कालपी निवासी शरीफ ने बताया कि सलिल पटवा, मुकेश कोष्ठा अपने दो अज्ञात साथियों के साथ उसके घर पर आए और उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जब विरोध किया तो हमलावर उसे फायरिंग कर वहां से भाग निकले। पीड़ित का कहना है कि दबंगों ने जानमाल की धमकी दी है। इससे पीड़ित परिवार में दहशत का आलम है। पुलिस का कहना है कि प्रार्थना पत्र आ गया है। छानबीन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।






Leave a comment