
उरई। सिरसा कलार निवासी एक युवक के खाते से दो लाख रुपये उड़ा दिए गए। युवक का आरोप है कि इसके पहले उसके फोन पर एक युवक की काल आई औेर उसने बैंक अधिकारी बनकर डेबिट कार्ड नंबर पूछा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने उक्त नंबर को सर्विलांस पर लगवाकर छानबीन शुरू कर दी है।
सरसौल निवासी हरिकिशन पुत्र मंगली प्रसाद ने बताया कि सोमवार रात उसके मोबाइल पर फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति कहने लगा कि वह बैंक अधिकारी बोल रहा है। उसका ए टी एम ब्लाक हो रहा है, इसलिए हो सके तो उसके ऊपर लगे 14 डिजिट के अंक का कोड बता दे । उसके नंबर बताते ही फोन कट हो गया । थोड़ी देर बाद उसके पास बैंक से मैसेज आया, जिसमें दो लाख रुपये खाते से कटने की जानकारी दी गई। यह देख युवक के होश फाख्ता हो गये और वह फौरन ही आनन फानन में नजदीक की शाखा पहुंचा , जहां पर खाता से दो लाख रुपये कटने की पुष्टि हो गई । पुलिस का कहना है कि जिस नंबर से फोन आया है, उसे सर्विलांस सेल पर लगाकर जानकारी की जा रही है कि आखिर कहां से फोन आया और किसने किया था।






Leave a comment