
जालौन-उरई । कस्बे में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती के विरोध में एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जनपद में ध्वस्त बिजली व्यवस्था पर रोष जताया गया। कहा गया कि रोस्टर के अनुसार कहीं बिजली नहीं मिल रही है, ऐसे में सरकारकी इज्जत का फ़ालूदा हो रहा है ।
शासन का शहरी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली देने का आदेश ढपोरशंख साबित हो रहा है। फाल्ट के नाम पर बीहड़ में तो हफ्तों बत्ती गुल रहती है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहा गया कि यदि जनपद में बिजली व्यवस्था में सुधार न किया गया तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। इसके अलावा बैठक में नगर विकास संघर्ष समिति का गठन कर जाहिद उल्ला अंसारी जी को सर्वसम्मति से संयोजक बनाया गया।
नगर विकास संघर्ष समिति, जालौन के तत्वावधान में उप जिलाधिकारी जालौन के माध्यम से सीएम को 4 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। एक सप्ताह का समय देते हुए कहा गया कि अगर समस्याओं का निस्तारण न हुआ तो जबरदस्त आंदोलन प्रारंभ किया जाएगाजिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन/प्रशासन की होगी। कहा गया कि नगर जालौन में मुश्किल से 8-10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। मुख्यमंत्री जी की घोषणानुसार कम से कम 20 घंटे बिजली मिलनी चाहिये जो कि नहीं मिल पा रही है। समयानुसार बिजली उपलब्ध करवाई जाए, बिजली कटौती का समय निश्चित किया जाये एवं जनता को इसकी जानकारी उपलब्ध करवाई जाए। नगर के विद्युत अधिकारी जो कि भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जनता से अवैध बसूली व दुर्व्यवहार करने की उच्चस्तरीय जांच कर कठोर कार्यवाही की जाय, राजकीय राजमार्ग सं0 21 पर जालौन-उरई 4 लेन मार्ग जिसका निर्माण कार्य रुका हुआ है उसका निर्माण कार्य अविलंब शुरू कराया जाये। जिससे आये दिन हो रही मार्ग दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके। इस दौरान चंद्रशेखर वर्मा लौना, वसिउर्रहमान सिद्दीकी, हाजी मंसब खां, चंद्रप्रकाश यादव (थोपन), इकबाल मंसूरी, प्रद्युम्न दीक्षित इटहिया, अशोक दीक्षित, यादवेंद्र सिंह (पप्पू चौहान), सूर्या यादव (हनी), इमरान अंसारी, अंकित बाथम, संजय अवस्थी (गोल्डी महाराज), अनिल यादव, प्रमोद चतुर्वेदी (एड.), राजकुमार सिंह, कपिल चंसौलिया, सचिन सिंह चौहान, राजू यादव, सोमिल यज्ञीक, मफीक रवि सोनी नफीस अहमद राजीव सोनी अकरम सिद्दीकी, लखन सिंह भदौरिया , रामदेव सिंह, बांके बिहारी सोनी, कृष्णकांत पटेल, मो. मुकीम, मोंटू मिश्रा, महेश चौधरी एवं गौरीश द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment