
उरई। शहर के पटेल नगर मोहल्ले में एक ऐसी शर्मसार कर देने वाली घटना हुई, जिसे सुनकर चाचा, भतीजी के बीच के पवित्र रिश्ते को गहरी चोट लगी है। मोहल्ला निवासी एक किशोरी ने चाचा दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया।
किशोरी के शोर मचाने पर भीड़ को आता देख चाचा वहां से मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देता भाग निकला। पीड़िता ने परिजनों संग कोतवाली पहुंचकर आपबीती बताई और चाचा के ख़िलाफ़ तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश को दबिश दी जा रही है।
पटेल नगर निवासी एक किशोरी ने बताया कि मां बाजार में सामान लेने के लिए गई थी तो वह अकेली थी। तभी मौका पाकर चाचा नशे के धुत होकर आया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। पिटाई से किशोरी ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया तो शोर गुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचते, इसके पहले आरोपी चाचा वहां से भाग निकला।
जब किशोरी की मां बाजार से लौटी तो बेटी ने आपबीती सुनाई। यह सुन मां स्तब्ध रह गई। वह फौरन ही बेटी को लेकर कोतवाली पहुंची और पुलिस को चाचा की करतूत से अवगत कराया। कोतवाल देवेंद्र द्विवेदी का कहना है कि घटना के बाद आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दविश दी जा रही है ।






Leave a comment