उरई। कार को ओवरटेक करने को ेलकर हुए विवाद के मामले में कार सवार युवकों ने बाइक सवार की पिटाई कर दी। पीड़ित ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में भूप सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी भीमनगर ऊंचा ने बताया कि वह बाइक से रामपुरा से रिनियां जा रहा था, तभी सहाव के पास आगे जा रही अल्टो कार से साइड मांगी। काफी देर तक सााइड नहीं मिली तो वह आगे निकल गया। तेज रफ्तार वाहन ने आगे आकर बाइक रोक ली और मारपीट कर दी।






Leave a comment