उरई। जनपद में अपराध का ग्राफ रुकता नजर नहीं आ रहा है। जिस तरीके से जनपद में चोरी, लूट, हत्याएं व चेन स्नेचिंग की ताबड़तोड़ घटनाएं हो रहीं हैं, उससे साबित होता है कि जनपद का पुलिस महकमा इस पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। हैरत की बात तो यह है कि बीते एक सप्ताह में कोंच कस्बे में पांच चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक किसी का भी खुलासा तो दूर की बात, चोर तक नहीं पकडे जा सके। पीड़ितों का आरोप है कि वह थाना, कोतवाली के चक्कर काटते काटते थक चुके हैं, लेकिन पुलिस का दिल नहीं पसीजा। कुछ पीड़ितों का यह भी आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली से चोरों के हौंसले बुलंद हैं। पेश है एक रिपोर्ट।
सीन-1-
चौकी के पास ही हुई लूट
पुलिस चौकी और सहायता केंद्र के पास ही शातिर लुटेरों ने सोमवती पत्नी सुरेश निवासी प्रताप नगर कोंच के यहां घुसकर जेवरात समेत पचास हजार की नगदी लूट ली। जिस समय लुटेरे अंदर घुसे, घर में नाबालिग बच्चे थे। जिस पर लुटेरों ने उन्हें धमकाया और जान से मारने की धमकी दी और भाग गए।
सीन-2
तीन लाख की चोरी
गोखले नगर निवासी रामरतन पुत्र रामचरन के यहां अज्ञात चोरों ने तीन सितंबर को सेंधमारी की। घर के लोग सो रहे थे, तभी अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में उतर आए और घर में रखे नगदी, जेवरात ले उडे। पीड़ित रामरतन ने बताया कि चोर उनके यहां से तीन लाख की नगदी, जेवरात ले गए।
सीन-3
पड़री में भी चोरों का आतंक
ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरों की बारात घूम रही है। पटरी से उतरी पुलिस व्यवस्था का चोर पूरा फायदा उठा रहे हैं। पड़री निवासी रमन पत्नी सीताराम के यहां भी चोरों ने सेंधमारी की और डेढ़ लाख की नगदी, जेवरात समेत फरार हो गए। यह घटना पांच सितंबर को घटी है।
सीन-4
लीपापोती करने में जुटी पुलिस
इसी तरह ग्राम भेड़ में भी दया कुंअर पत्नी सोबरन कुशवाहा के यहां भी अज्ञात चोरों ने चोरी को अंजाम दिया और घर में रखे जेवरात व नगदी ले उडे“। पीड़ित ने बताया कि लगभग दो लाख की चोरी हुई है। यह घटना सात सितंबर को घटी हुई है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस मामले को लेकर लीपापोती कर रही है।
सीन-5
पुलिस की निक्रिष्यता पर उठाए सवाल
अंडा निवासी चंदप्रकाश पुत्र निर्भय के यहां भी चोरों ने हाथ साफ किए और 80 हजार की नगदी व जेवरात पर सेंधमारी की। घटना दस सितंबर को हुई। पीड़ित का कहना है कि उसे प्रार्थना पत्र दिए करीब चार से पांच दिन हो गए हैं, पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही बरत रही है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से ही चोरों के हौंसले बुलंद हैं।
इनसेट
नवागंतुक कोतवाल को चोरों ने दी सलामी
कोंच में पटरी से उतरी कानून व्यवस्था को लेकर एसपी अमरेंद्र सिंह ने नवागन्तुक कोतवाल संतोष सिंह पर विश्वास जताया था कि वह कोंच के कारगर कोतवाल साबित होंगे और कानून व्यवस्था दुरुस्त करेगें, लेकिन उनके आते ही जिस तरह से चोरी की घटनाएं हुई हैं, उससे साबित होता है कि नवागंतुक कोतवाल हर मोर्चे पर फेल साबित नजर आ रहे हैं।






Leave a comment