उरई। बढ़ते अपराधों पर अंकुश में नाकामयाब पुलिस जुआ, शराब व अवैध हथियारों की छोटी-मोटी बरामदगी की कार्रवाइयों के जरिये अपना टैंपो हाई करने में लगी है। इस क्रम में मंगलवार को कोंच पुलिस ने ब्लाक के सामने से आमिर पुत्र तारिक निवासी तोपखाना के पास से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से मीडिया में भले ही खाकी की धूमधाम हो जाये लेकिन लोगोें का कहना यह है कि कार्रवाई छटे हुए अपराधियों पर होना चाहिए भले ही इक्का-दुक्का हो। साथ ही कार्रवाई इतनी सघन की जाये जिससे वह अपराधी पकड़े जाने के बाद फिर कभी सिर उठाने की न सोच सके तभी पुलिस के प्रयास सार्थक कहे जा सकेगें।






Leave a comment