उरई। छात्राओं से शुल्क के नाम पर अवैध वसूली के आरोपों का सामना कर रही राजकीय बालिका इंटर काॅलेज गोहन की प्रधानाचार्या निर्मला को हटा दिया गया है और उनके स्थान पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षक कुसुम वर्मा को प्रधानाचार्य का चार्ज दे दिया गया है। छात्राओं के अभिभावकों ने अधिकारियों के सामने शिकायत की थी कि प्रधानाचार्या ने छात्राओं से मनमानी फीस मांगी और अधिक फीस खुद हड़प ली। इसकी जांच के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने जीआईसी बंगरा के प्रिसिंपल को नियुक्त किया था। उन्होंने मौके पर जाकर जांच की तो छात्राओं ने अपने बयान में आरोपों की पुष्टि कर दी। जिसके बाद बंगरा के प्रिसिंपल ने उनका बयान रिकार्ड कर लिया और उसकी वीडियो कैसेट भी बनवा ली। इसी बीच उन पर यह भी आरोप लगा कि आॅनलाइन फार्म भरने के लिए उन्होंने एक खास कंप्यूटर शाॅप तय कर रखी थी जो छात्राओं से 100 रुपये लेती थी जबकि उसके बगल की दुकान में केवल 50 रुपये ही लिये जा रहे थे। लेकिन कमीशनबाजी के चलते प्रधानाचार्या ज्यादा पैसे लेने वाली दुकान पर ही आॅनलाइन फार्म भरने की जबर्दस्ती छात्राओं से करती थीं। जांच में यह भी आरोप साबित हो गया। उधर राजकीय इंटर काॅलेज कदौरा के प्रधानाचार्य ने भी उनके अभिलेख जांचे जिसमें गड़बड़िया पाईं गईं। रिपोर्ट मिलते ही जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने तत्काल प्रभाव से जीजीआईसी गोहन की प्रधानाचार्या को हटा दिया।






Leave a comment