उरई। राठ रोड इंद्रा नगर घटनाओं को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। यहां नई उल्लेखनीय घटना के तहत पूरा का पूरा ट्रक ही शातिरों ने गायब कर दिया। उमा पीसीओ पर खड़े चोरी हुए ट्रक के आॅपरेटर आनंद हैं। जिन्होंने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली को लिखित तहरीर दे दी है। पुलिस ने बीमा आदि के बारे में दरियाफ्त करने के साथ चोरी गये ट्रक का पता लगाने के लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं।






Leave a comment