जालौन-उरई। विकास खंड के ग्राम गधेला में संचालित प्राइमरी पाठशाला कन्या व बालक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक न आने के कारण विद्यालयों में ताला लटक रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर खंड शिक्षाधिकारी ने निरीक्षण किया, इसमें तीनों विद्यालय बंद मिले।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय गधेला में आधा माह से ताला लटक रहा है। यहां पदस्थ शिक्षिका निधि अग्रवाल चिकित्सकीय अवकाश पर चल रही है। विद्यालय को खोलने के लिए यहां पर अर्जुन सिंह को अटैच किया गया है। अटैचमेंट होने के बाद भी अध्यापक विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। इसके कारण विद्यालय में ताला लटक रहा है। आधा माह से विद्यालय मे ंताला लटकने के कारण बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। इसी तरह गांव में संचालित प्राइमरी विद्यालय गधेला बालक व बालिका का भी है। यहां पर भी स्कूल आएदिन बंद रहता है। कन्या विद्यालय में अटैच किए गए रोमांश सिंह भी गायब रहते हैं। गांव में संचालित प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के न आने के कारण विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त रही है। गांव के पूर्व प्रधान योगेंद्र सिंह सेंगर ने इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, पर अधिकारी अनजान बने हैं। खंड शिक्षाधिकारी विनोद गौतम ने स्कूलों का निरीक्षण किया। इसमें तीन स्कूल बंद मिले।






Leave a comment