उरई। बाइक चोर गिरोहों के पकड़े जाने के बावजूद इस धंधे में जुटे शरारतियों के हौसले पस्त नही हो पा रहे। मंडी गेट से एक और बाइक चोरी चली गई। बाइक मालिक अचलेंद्र राजपूत ने अपनी बाइक हीरो डीलक्स रेड एण्ड ब्लैक कलर नं. यूपी 92 आर 1060 चोरी चली जाने की शिकायत कोतवाली में दाखिल की है। कोतवाली पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बाइक चोर को पकड़कर बाइक बरामद करने में कोई कसर नही छोड़ी जायेगी।






Leave a comment