जालौन-उरई। शारदीय नवरात्र को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गा पांडालों मे स्थापित होने वाली दुर्गा प्रतिमाओं को अंतिम रुप देने में मूर्तिकार लगे हुए हैं।
नगर में नवरात्र के मौके पर करीब तीन दर्जन दुर्गा पांडालों में मां के विभिन्न रुपों की मूर्ति स्थापित की जाती है। नगर व ग्रामीण क्षेत्र मेें स्थापित होने वाली दुर्गा मूर्तियों को नगर के एक मात्र मूर्तिकार श्याम बाबू कुशवाहा बनाते हैं। पेंटिंग के साथ वह मूर्ति बनाने का काम करते हैं। इन्होंने नगर के कई युवाओं को पेटिंग का ज्ञान देकर रोजगार उपलब्ध कराया है। उनके द्वारा सिखाए गए युवा श्याम जी चैरसिया मूर्तियां गढ़ रहे हैं। मूर्तिकार श्याम ने नगर में मूर्ति बनाने का काम 1997 में प्रारंभ किया था। पहले पांच मूर्तियों से काम शुरू किया था। अब यह काम 50 मूर्ति तक पहुंच गया है। अब उनके इस काम में उनका बेटा भी सहयोग कर रहा है। मूर्तिकार श्याम बाबू नगर के मोहल्ला हरीपुरा लगातार मूर्तियों का काम करते है। नगर में माग के अनुसार अब वह दुर्गा प्रतिमा के साथ भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा भी बनाते हैं। मूर्तियों को देने से भक्तों से मिलने वाले न्यौछावर से ही उनके परिवार का भरण पोषण करते हैं। नवरात्र का शुभारंभ 21 सितंबर से शुरू हो रहा है। ऐसे में एक सप्ताह का समय शेष रह गया है।






Leave a comment