उरई । एट पुलिस ने टिकरिया में मिट्टी के अवैध खनन में लगे 5 ट्रैक्टर और एक जे सी बी मशीन जब्त कर ली । पुलिस जब मौके पर पहुँची उस समय जे सी बी से खोद कर एक दर्जन ट्रैक्टर भरे जा रहे थे । खाकी को देखते ही ट्रैक्टर चालकों में भगदड़ मच गई । उधर पकड़े गए ट्रैक्टर छुड़वाने के लिए सुबह से ही भाजपा के नेता थाना खूँद रहे हैं ।
बताया गया है कि बीती रात कोटरा थाना की गश्त ने टिकरिया में बड़े पैमाने मिट्टी का खनन देखा जिस पर तत्काल ही एट के थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर दुबे को फोन किया गया । चन्द्रशेखर दुबे ने रात लगभग 2 बजे दविश दे दी । पकड़े गए वाहनों की लिखापदी के लिए पुलिस ने खनिज कार्यालय से भी स्टाफ बुलवा लिया था ।
भाजपाई करा रहे खनन
जिले में अवैध खनन चरम सीमा पर पहुँच गया है फिर चाहे मिट्टी का खनन हो या मौरङ्ग का । रामपुरा , कुठौंद और कोटरा थाना अवैध मौरंग व्यापार के गढ़ बने हुए हैं । इस कार्य में माननीय साझेदार हैं जो अपने चहेते दारोगाओं की पोस्टिंग के लिए एस पी पर दबाब बनाये रखते हैं ताकि पुलिस से उन्हे परेशानी न हो । इसके एवज में दारोगाओं को भी उम्मीद से ज्यादा नज़राना वसूल हो रहा है । सी एम योगी का पुलिस को राजनीतिक दबाब से मुक्त रखने का प्रवचन ढपोरशंखी साबित हो रहा है । नए डी एम की पोस्टिंग के बाद माननीयों से ले कर खनन कराने वाले पुलिस स्टाफ तक में दहशत फैली हुई है । उनके बारे में चर्चा है कि दबाब में आना तो दूर माननीयों की गोपनीय रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजने तक की जुर्रत रखते हैं ।







Leave a comment