कालपी-उरई। नगर पालिका के चुनाव की आहट लगते ही संभावित दावेदारों में गजब का उत्साह है। ज्यादातर लोग एक ही पार्टी का विशेष सिंबल पाने के लिए हर तरकीब अपना रहे है। उनका मानना है कि यदि टिकट मिल जाए तो जीत पक्की है। इधर कुछ दिनों से अचानक पार्टी के छुटभैया नेताजन वरिष्ठ नेताजन के खास हो गए है। समझ से परे है कि कौन पहले टिकट की रेस में उतरा है और कौन बाद में टिकटार्थियों की रफ्तार कुछ तेज हुई है। इनमें से कुछ लोगों को को नगर व नगरवासियों से कुछ हमदर्दी मिल रही है।
किसी को नगर की सड़कों में गडढे दिख रहे है तो किसी को गड्ढे से कोई विद्युत व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंप रहा है। तो कोई मतदाता के बीमार होने पर गाड़ी भेजकर उसका इलाज करा रहा है। नगर को पांच साल में लखनऊ बना देंगे चुनाव जीतने के बाद यही नेता जी इतने व्यस्त हो जाते हैं वह अपने दुख के दिनों के लोगों को भूल जाते है। पिछले वर्षों में कई जिताऊ नेता मालामाल हो गए है। किसी ने नगर की जमीन बेच दी है तो किसी का विकास इतना पुराना है तो किसी ने नगर की जमीन बेच दी है।

Leave a comment