उरई। भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी हो गई है। कालपी रोड जायसवाल टावर के समीप बने विश्वकर्मा मंदिर की साफ सफाई व सजावट का काम अंतिम दौर में है।
विश्वकर्मा समाजसेवा समिति के अध्यक्ष श्मामबाबू तथा मंत्री एसबी विश्वकर्मा पूर्व स्टेशन मैनेजर ने बताया कि इस बार भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की शुरूआत 16 सितम्बर को सुबह आठ बजे विश्वकर्मा पुराण से होगी। जबकि 17 सितम्बर को सुबह आठ बजे से 11 बजे तक हवन पूजन होगा। 11 से एक बजे तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा। जबकि एक बजे से शाम पांच बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेधावी छात्रण्छात्राओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा। पांच बजे से प्रसाद वितरण व भंडारा होगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेवक शर्माए विशिष्ट अतिथि सांसद भानुप्रताप वर्मा, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल, पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी, पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चैधरी होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दीपक झा, अनिल ओझा, अवनींद्र कुमार ओझा, अरविंद कुमार, रामलक्ष्मण शर्मा, डा. आरएल विश्वकर्मा, उदय विश्वकर्मा, कैलाशबाबू, संतराम, हरीसिंह, प्रमोद कुमार, संजय विश्वकर्मा, अशोक कुमार आदि पूरे उत्साह से लगे हुए हैं।






Leave a comment