यह आयोजन जागरूक नागरिकों के लिए मौका है जो पेशेवर पत्रकारिता नही करते लेकिन जिनके पास पत्रकारों से भी अधिक प्रखर न्यूजसेंस है और जिनमें शौक है कि वे किसी विलक्षण घटना, व्यक्तित्व की वीडियो क्लिप बनाकर उसे प्रकाशित होता देखें। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो किसी समाचार पर देखन में छोटे लगें, घाव करें गंभीर का हुनर कमेंट लिखने में दिखाते हैं। वे लोग भी हैं जिनकी कलम किसी वृतांत पर जब बरबस ही चलती है तो उनकी अभिव्यक्ति पत्रकारों के लिए ईष्र्या का विषय बन जाती है। यह प्रतियोगिता ऐसे लोगों को पटल पर लाने का अवसर उपलब्ध कराने के लिए है। प्रतिभागी इस हुनर के तहत तैयार की गई वीडियो क्लिप या न्यूज स्टोरी jalauntimes.com बेवसाइट गूगल से खोलकर उसके मैसेज बाॅक्स में लोड कर दें। जालौन टाइम्स में प्रकाशित समाचार पर उनका कमेंट भी प्रतियोगिता की प्रविष्टि माना जायेगा। इसके लिए भी यही प्रक्रिया अपनानी होगी। तो अब आप तैयार हो जायें jalauntimes.com के मैसेज बाॅक्स में अपनी इंट्री पोस्ट करने के लिए।

Leave a comment