उरई। दहेलखंड में युवती ने ससुराल में डाई पी ली जिससे उसकी मौत हो गई। डाई पीने का कारण पुलिस के मुताबिक स्पष्ट नही है। जबकि युवती के मायके वाले आरोप लगा रहे हैं कि दहेज के लालच में ससुरालियों ने पहले उसकी हत्या कर दी और अब सुसाइड का रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। सिरसाकलार थाने के दहेलखंड में बीती रात सोनम (25वर्ष) पत्नी रामनरेश ने घर में डाई पी ली। जिसका पता उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों को चल सका। वे आनन-फानन में उसको जिला अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती का मायका सरसेला सैदपुर में है। उसकी मौत की जानकारी मिलने पर आये मायके वालों का आरोप है कि सोनम ने आत्महत्या नही की बल्कि उसकी हत्या की गई है। बताया यह जाता है कि सोनम के पति को शराब पीने की लत थी। जिसे लेकर घर में कलह होता रहता था। सम्भवतः इसी क्षोभ में सोनम ने डाई पीकर इहलीला समाप्त कर ली। उसका विवाह चार वर्ष पहले ही हुआ था।






Leave a comment