उरई । रामपुरा थाना क्षेत्र में चारा लेने गए किसान की लाश खेत में पड़ी मिली । संदिग्ध हालत में हुई किसान की मौत से क्षेत्र में सिहरन फैल गई हालांकि मौत कैसे हुई अभी यह स्पष्ट नहीं है ।

रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर  निवासी साहब सिंह यादव ( 58 वर्ष ) शुक्रवार सुबह 8 बजे घर से साइकिल पर खेतों की ओर चारा लेने के लिए निकले थे । आमतौर पर वे दोपहर में वापस आ जाते थे लेकिन जब शाम तक उनका कोई ओर छोर नहीं मिला तो घर वालों ने दौड़ धूप की । तब वे खेत में मरे पड़े मिले । उनके पास साइकिल और घास के गट्ठर पड़े थे । चश्मदीदों के मुताबिक हो सकता है कि उनकी मौत के पीछे कोई सनसनीखेज कारण न हो बल्कि पहली नजर में यही लगता है  कि वे साधारण अनहोनी के शिकार हुए हैं । या तो उन्हे अचानक दिल का दौरा पड़ गया होगा या फिर फिर किसी जहरीली जन्तु के काटने से मौत के मुँह में जा पहुँचे । फिर भी मृतक के  भाई महेश सिंह यादव ने पुलिस को सूचना दे दी है ताकि विधिवत जाँच हो सके ।

Leave a comment