कोंच(उरई )। कोंच कोतवाली के मुहल्ला जय प्रकाश नगर में ओमप्रकाश पाटकार अपने परिबार के साथ अपने घर पर रहते हैं।आज सुबह की घटना है जब ओमप्रकाश की पत्नी भारत का गैस सिलेंडर लगा रही थी कि अचानक रेगुलेटर में आग लग गयी। आग इतनी तेज हो गयी कि कमरे में रखी कई चीजें जलकर खाक राख हो गयीं।मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी और दमकल कर्मियों ने जी जान से मेहनत करके आग को काबू में किया।आग अगर नहीं बुझती तो बड़ा हादसा होने से कोई नहीं टाल सकता था।आग को समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया गया। जिसमें 15 हजार रुपये का नुकसान का आकलन किया गया।






Leave a comment