
उरई ।दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में आहत होने वाले लोगों के हालातों [पर नजदीक से चिंतन मनन करने वाले बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजय इटौरिया ने अपने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हर रोज विद्यालय के गेट पर प्रातः खड़े होकर उन्हे यातायात के नियमों को बताकर जीवन में उस पर अमल करने की प्रेरणा देने का जो सिलसिला उन्होंने शुरू किया है उसके अब सुखद परिणाम सामने आने लगे हैं।
विद्यालय पहुंची मीडिया टीम से बातचीत के दौरान विद्यालय प्रबंधक श्री इटौरिया ने बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष विद्यालय के जो बच्चे अपनी निजी दोपहिया वाहनों से विद्यालय पढ़ने आते थे उनको जागरूक कर विद्यालय वाहन से ही विद्यालय आने जाने के लिये प्रेरित किया। इसका नतीजा आज सामने है कि विद्यालय में पढ़ने वाला कोई भी नाबालिग बच्चा दोपहिया लेकर विद्यालय में नहीं आता। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब तो उन्होंने हर रोज विद्यालय खुलने से पूर्व वह गेट पर खड़े होकर आने वाले छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देकर उनका पालन करने की सीख भी दे रहे। इसके साथ ही बच्चों को इस बात के लिये भी प्रेरित करते हैं वह यातायात के नियमों के बारे में अपने अभिभावकों को भी बताकर उन पर अमल करने के लिये प्रेरित करें। इतना ही नहीं यदि वह अपने अभिभावकों के साथ कहीं भी जायें यदि उनके माता-पिता यातायात के नियमों को अनदेखा करने का प्रयास करें तो उन्हें टोकने से न हिचके। विद्यालय प्रबंधक का मानना है कि जीवन बहुमूल्य है यदि व्यक्ति का जीवन सुरक्षित रहेगा तो वह अपने परिवार के सपनों को साकार कर सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया आये दिन घटित होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिये यदि बच्चों के अंदर शुरूआत से यातायात के नियमों की जानकारी देकर उन पर चलने के लिये प्रेरित किया जायेगा तो निश्चित रूप से वह इस सीख पर जीवन में अमल करेंगे और दुर्घटनाओं से बच रहकर खुशहाल जीवन व्यतीत करेंगे।
फोटो परिचय—-
छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी विद्यालय प्रबंधक।
फोटो नंबर- 1






Leave a comment