उरई । कालपी कोतवाली  क्षेत्र में ज्ञान भारती चौकी के पास जोल्हूपुर मोड़ पर स्थित मोबाइल की दुकान  में  चोरों ने सेंधमारी कर डाली ।

जानकारी के अनुसार जोल्हूपुर मोड़ पर खुली मोबाइल दुकान का ताला चटकाते हुए चोर मोबाइल, नगदी समेत डेढ़ लाख का सामान ले गए। इसके पूर्व भी इस क्षेत्र में आधा दर्जन चोरियां हो चुकी  हैं, पर अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नही हुआ। इससे हौंसले बुलंद है।K

Leave a comment