उरई। जनपद न्यायाधीश प्रदीप कुमार कंसल की अध्यक्षता में जनपद दीवानी न्यायालय में समस्त न्यायिक अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें 17 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में अधिक से अधिक मुकदमों को निस्तारित किए जाने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जिला जज कंसल ने आयोजन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में जनपद के विभिन्न न्यायालयों में लंबित व्यवहार वाद, राजस्व, स्टाम्प, पारिवारिक दाम्पत्य वाद, मोटर वाहन दुर्घटना के दावों और अन्य लघु प्रकृति को वादों को शामिल किया गया है। बैठक में नोडल अधिकारी रीता गुप्ता, अनिल कुमार यादव आदि मौजूद रहे।






Leave a comment