उरई । माधौगढ़ ब्लाक के सबसे कम उम्र के प्रधान ने अपने जन्म दिवस पर सार्थक पहल करके सार्वजनिक जीवन से जुड़े नेताओं ओर कार्यकर्ताओं को नया पाठ पढ़ाया ।

 

कुरसेंडा के प्रधान राघवेंद्र सिंह सेंगर माधौगढ़ ब्लाक में चुने गए सबसे कम उम्र के प्रधान हैं । उनके सोचने का ढंग आम लोगों से आग है जो इस बात से पता चलता है कि वे एम बी ए किए हैं लेकिन अच्छी जॉब तलाशने में जुटने की बजाय उन्होने अपने गाँव का पिछड़ापन देख इसे दूर करने के लिए कुछ कर गुजरने का इरादा थान लिया और लड़ बैठे चुनाव ।

उनकी लगन देख कर उनको प्रधान संघ के जिला प्रभारी से भी नवाजा गया है ।जन्म दिन पर भी उन्होने लीक से हटकर काम किया । आम युवाओं की तरह  इस बहाने मौज मस्ती करने की वजाय उन्होने अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण दिन को भी सामाजिक सरोकारों से जोड़ा । उन्होने सुबह गाँव के सभी स्कूलों का भ्रमण किया और जरूरतमंद बच्चों को अपनी तरफ से किताबें बाँटी । मित्रों ने जहाँ उनका इस पहल के लिए अभिनन्दन किया वहीं बुजुर्गों ने भी अभिभूत सराहना की ।

 

 

Leave a comment