जालौन-उरई ।जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिये कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन पुलिस उपाधीक्षक संजय शर्मा तथा बीडीओ मनोज की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें सात शिकायतें पंजीकृत हुयी जिनका समाधान कराने के लिये टीम बना दी गयी है।

समाधान दिवस में आज शिकायतों को सीओ संजय शर्मा तथा बीडीओ मनोज कुमार ने सुना जिसमें त्रिवेणी पत्नी देवीदयाल निवासी सींगपुरा द्वारा निर्माणाधीन मकान के निर्माण को लेखपाल द्वारा रोके जाने की शिकायत की है। मातादीन दोहरे पुत्र खचेरे निवासी ऐदलपुर ने दबंगों द्वारा मकान पर कब्जा किये जाने की शिकायत की। रामजीलाल पुत्र छोटेलाल निवासी कुसमरा ने दबंगों द्वारा नाली बंद करने, बलवीर मनोज आदिने पानी बंद करने सहित सात शिकायतें आयी। मौके पर एक भी शिकायत का समाधान संभव नही ंहो पाया। सभी शिकायतों को सुनने के बाद टीमें बनाकर उनका निस्तारण के लिये सौंप दी गयी है। सीओ ने सभी टीमों को निर्देश दिये हैं कि वह हर शिकायत का निस्तारण शिकायतकर्ता से मिलकर मौके पर पहुंचकर करायें। इस दौरान कोतवाल महाराज सिंह तोमर, एसएसआई बृजनेश यादव, दरोगा विश्वनाथ, चैकी प्रभारी अशोक कुमार सहित अनेकों लेखपाल व सचिव उपस्थित रहे।

 

 

Leave a comment

Recent posts