
उरई । शराब पी कर बारातियों द्वारा हुड़दंग करना दूल्हे के लिए महंगा पड़ा जब होने वाली दुल्हन ने निकाह कुबूल करने से इंकार कर उसकी फजीहत कर डाली हालांकि दूल्हा पक्ष ने दुल्हन से काफी आरज़ू मन्नत की लेकिन वह बिल्कुल नहीं पसीजी और दूल्हे के साथ बारातियों को बे आबरू हो कर दुल्हन के साथ कूँचे से लौटने को मजबूर होना पड़ा । इस बीच पुलिस भी पहुँची और तीन शराबी बारातियों को पकड़ ले गई ।
जनपद झांसी के नई बस्ती कालोनी निवासी अलीम के पुत्र की बारात जालौन नगर के मुहल्ला भवानीराम के अब्दुल अजीज के यहां आयी हुई थी। लडकी पक्ष के लोगों ने बारात के स्वागत के लिए उरई रोड पर स्थित मैस्काट स्कूल व चुर्खी रोड पर स्थित बलदेव पैलेस में इंतज़ाम किया था। जैसे ही बारात लडकी पक्ष के दरवाजे पर पहुंची तो बारात में आए हुए युवक शराब के नशे में धुत्त होकर लडकी पक्ष के लोगों के साथ अभद्रता करने लगे जिस पर लडकी वालों की ओर से बारातियों को समझाने का बहुत प्रयास किया गया परन्तु नशे में धुत्त बारातियों ने गाली गलौच कर जनातियों के साथ मारपीट कर दी। इसकी खबर जैसे ही दुल्हन रोशनी को लगी, उसने निकाह कबूलने से इनकार करने का फ़ैसला कर लिया । दुल्हन के इस रुख से दोनो पक्षों में सन्नाटा छा गया। दोनो पक्षों के गणमान्य लोगों की और से बात बनाने का प्रयास किया गया। परंतु बारातियों के द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाने से खिन्न दुल्हन ने निकाह कबूलने से साफ इन्कार कर दिया। जिसके चलते बिन दुल्हन के ही बारात बेरंग वापस लौट गयी। वहीं झगडे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर तीन शराबी बारातियों को गिरफ्तार कर लिया।






Leave a comment