उरई । एक शराबी को अपनी ससुराल में आना उस समय मंहगा पड़ गया जब ससुराल वालों ने पुलिस बुलाकर उसे पकड़वा दिया। चंद्रशेखर पुत्र रामदास निबासी बघौरा उरई आज अपनी ससुराल कोंच में गए थे। शराब पीने के बाद चंद्रशेखर सास और ससुर से लड़ाई झगड़ा करने लगा । ससुराल वालों ने उनसे लड़ाई झगड़ा न करने की बहुत आरजू मिन्नतें की मगर शराब का नशा इतना चढ़ा कि किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुये। फिर नशा कर दहाड़ रहे दामाद को पुलिस बुलाकर हवालात में बंद करवा दिया। जहां पुलिस ने चंद्रशेखर को शान्ति भंग के आरोप में अंदर कर दिया ।






Leave a comment