
उरई । हज यात्रा पर सऊदिया गए जायरीन सोमवार को सुबह जिले में वापस आ जाएँगे । सऊदिया से फ्लाइट में सवार होने का इंतज़ार कर रहे प्रसिद्ध समाजसेवी हाजी अपना सगीर ने शाम 4 बजे फोन पर बताया की कुछ ही देर में यहाँ से रवाना हो जायेंगे और सुबह लगभग 2 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे । कस्टम चेक के बाद वे अपने महबूब शहर यानी उरई की सरजमीं के आगोश में पहुँचने के लिए चल देंगे ।
हाजी सगीर ने बताया कि मक्का में नमाज अदा करके उन्होने वो खुशनसीबी हासिल की जो हर मुसलमान की जिंदगी का सबसे बड़ा सपना होता है । इस विशेष नमाज में उन्होने अपने परिजनों के अलावा अपने सभी मित्रों , शुभचिंतकों और मुल्क , सूबे , जनपद और शहर के सारे लोगों के लिए खुशहाली व अमन चैन की दुआ अल्लाहताला से की । बहरहाल शहर भी वापस लौट रहे अपने हाजी भाइयों के इस्तकबाल का बेसब्री का इंतज़ार कर रहे हैं ।






Leave a comment