उरई । कोंच कोतवाली के अंतर्गत गांव बसोब निबासी श्याम लाल के पुत्र हरदास अपने घर से बीती रात्रि निकले हुये थे तो जब वह रात्रि भर घर वापिस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और परिजन उनकी खोजबीन के लिये लग गए काफी जगह तलाश की। मगर उनका कोई अता पता नहीं चल पाया।किसी ने उनको सूचना दी कि पिरौना और विरगबां के बीच रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। परेशान घर वाले  जब वहां पहुंचे तो शिनाख्त के बाद जोर जोर से रोने लगे। परिजनों ने शव की पहचान हरदास के रूप में की है। रेलवे पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इस सम्बन्ध में गांव के प्रधान श्री राजपूत ने दूरभाष पर बताया कि मेरे गांव के हरदास पुत्र श्याम लाल मानसिक रूप से बिक्षिप्त थे और उनका इलाज आगरा  में चल रहा था। हरदास के एक लड़की और एक लड़का और उनकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल गाँव में हरदास की मौत को लेकर लोग बहुत दुखी नजर आ रहे हैं।

Leave a comment

Recent posts