सिरसा कलार-उरई ।

थाना क्षेत्र के खोड़न गांव के पास कई महीने से चल रहा  अवैध  मिट्टी खनन जिसकी सूचना  खनन अधिकारी राजेश कुमार  को मिली  मोके पर जा कर देखा कि मिट्टी का खनन चल रहा था जिसमे 3  महेंद्रा ट्रैक्टर और एक पावरट्रिक टैक्टर  को पकड़ लिया और  थाना में सूचना दी  जिसके बाद थानाध्यक्ष जाकिर  हुसैन मोके पर पुलिस फ़ोर्स को लेकर पहुँचे । ओवरलोड ट्रैक्टरों  को थाने में ले और सीज कर दिया । चालकों के विरुद्ध मुक़दमा भी दर्ज किया गया है । थानाध्यक्ष जाकिर हुसैन का कहना है कि  खनन करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा जो खनन करता पकड़ा गया उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Leave a comment

Recent posts