
उरई । एस डी एम कालपी ने रविवार को पुलिस के साथ चुर्खी थाने के बाबई गाँव में शराब ठेकों का निरीक्षण किया जहाँ शिकायत थी कि पीने वालों से ज्यादा कीमत वसूल कर रहे हैं । एस डी एम सतीश चंद्र ने शराब ठेकेदारों को इस बाबत सख्त हिदायत दी।
उन्होने सेल्समेनो से कहा कि वे ठेके पर ग्राहकों को पीने के लिए जमावड़ा न लगाने दें जिससे अशांति पैदा हो । अगर इस चेतावनी को इग्नोर किया तो कठोर कारवाई की जायेगी । एस डी एम के साथ चुर्खी के थानाध्यक्ष फूंदन लाल भी थे ।






Leave a comment