उरई। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया। जहां एक ओर शहरी क्षेत्र में पार्टी नेताओं ने झाडू लगाकर साफ सफाई की तो वहीं, इसके तहत स्वच्छता का भी संदेश दिया। इसके साथ ही लोगों को गंदगी के बारे में जागरूक भी किया। इसके अलावा कार्यक्रम में पार्टी नेताओं द्वारा  दो अक्तूबर तक चलने वाले अभियान को प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।

बताते चले कि केंद्र व यूपी सरकार दोनों स्वच्छता को लेकर काफी सजग है। जहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को दूर करने के लिए घरों में शौचालय बनवाए जा रहे हैं, इसके लिए शासन की ओर से लाभार्थियों को शौचालय बनवाने के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है । रविवार को जिले में चलाए जा रहे स्वच्छता दिवस के रूप में भाजपाइयों ने पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया । सुबह से ही पार्टी नेता सड़कों पर झाडू लगाकर नजर आए, जहां उन्होने गली, कूचों में लगे गंदगी के ढेरों को हटाया तो वहीं, कीचड़ से भरी पड़ी नालियों को भी साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया। सांसद भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि मोदी व योगी के सपने को साकार बनाने के लिए लोगों को चाहिए कि वह इसमें अधिक से अधिक हिस्सेदारी करें। जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल ने कहा कि लोग अपने घरों की तरह दूसरे के घरों में भी  गंदगी न फैलाएं, क्योंकि गंदगी से ही बीमारियां फैलती हैं। इससे निपटने के लिए सरकार की ओर से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। इस मौके पर नीरज श्रीवास्तव, देवेंद्र यादव, हरिकिशोर रिप्पू, अरुण गुप्ता, वीरेंद्र मिश्रा, आकाश गहोई, ब्रजभूषण सिंह, रमण पालीवाल, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 

Leave a comment

Recent posts