
उरई । पिरौना रेलवे क्रासिंग के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जब मृतक के परिजनों को सूचना दी तो उनमें कोहराम मच गया और वहां पर घर वाले रोने बिलखने लगे। बताया गया कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, लिहाजा उसका इलाज ग्वालियर में चल रहा था।
मूल रूप से कोंच के बसोव निवासी हरदास(30) पुत्र श्याम लाल सुबह कोंच जाने की बात कहकर निकला और पिरौना रेलवे क्रासिंग पर पहुंच गया, तभी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर उसने आत्महत्या कर ली। जब लोगों ने ट्रैक पर शव देखा तो वहां पर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की । जैसे ही हरदास के मौत की खबर गांव स्थित उसके घर पर पहुंची तो वहां पर चीख पुकार मच गई । घटना की जानकारी पाकर परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुँचे । बताते चले कि मृतक का मानसिक संतुलन ठीक न होने के चलते उसका इलाज ग्वालियर में काफी समय से चल रहा था । उपचार में आराम न मिलने की वजह से वह परेशान था । बीते एक सप्ताह से वह परिजनों से भी ठीक से बातचीत नहीं कर रहा था।






Leave a comment