उरई। जोल्हूपुर हमीरपुर फोरलेन पर अधाधुंध दौड़ रही बुलेरो की टक्कर से कदौरा में मण्डी के सामने एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रारंभिक चिकित्सा के बाद हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बबीना निवासी परमलाल (60 वर्ष) आज घर में श्राद्ध होने के कारण बाजार में सब्जी लेने गए थे। जब वे घर वापस लौट रहे थे उसी समय अधाधुंध भागती बुलैरो ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वे मौके पर बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े। इस बीच बुलैरो चालक गाड़ी सहित भाग निकला। परमलाल को परिजन बाद में सरकारी अस्पताल ले गए। जहां से उसको हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।






Leave a comment