
उरई । पुलिस अधीक्षक ने हाइवे चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करने के साथ 14 उप निरीक्षकों के तबादले कर दिये हैं । कई चौकी इंचार्ज इसमें प्रभावित हुए हैं ।
सिरसाकलार थाना के न्यामतपुर चौकी इंचार्ज कमाल प्रताप सिंह को कुठौंद थानान्तर्गत शंकरपुर, मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी दिनेश कुमार गिरि को रामपुरा थानन्तर्गत ऊमरी , शंकरपुर चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार यादव को हाइवे , प्रभात कुमार को पुलिस लाइन से चौकी मेडिकल कालेज और थाना नदीगांव से सुरेन्द्र कुमार को कोंच थाने की सुरही चौकी का प्रभारी बना दिया गया है जबकि सुरही चौकी के मौजूदा प्रभारी माधौगढ़ कोतवाली में अटेच कर दिये गए हैं । न्यामतपुर चौकी की बागडोर सिरसाकलार थाने से पहले से संबद्ध वीर प्रताप सिंह के सुपुर्द कर दी गई है । उधर पुलिस लाइन से रजनीश बाबू कटियार सिद्धपुरा चौकी में तैनात किए गए हैं ।
इस क्रम में पुलिस अधीक्षक ने सिद्धपुरा चौकी से हटा कर सोबरन सिंह यादव को जालौन कोतवाली से संबद्ध कर दिया है ।पुलिस लाइन में पड़े अन्य दारोगाओं में शव शंकर सिंह को आटा, नवीन कुमार तिवारी को गोहन और राजेन्द्र प्रताप को रेंढर थाने में तैनात किया गया है । हाइवे चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है ।
दागियों पर उठी उंगलिया
सूची में दागी दारोगाओं को मलाईदार चौकियाँ सुपुर्द किए जाने से उंगलिया उठ रही हैं । कमाल प्रताप सिंह को बालू के एक्ज़िट प्वाइंट पर शंकरपुर चौकी का इंचार्ज बनाया जाना चर्चा का विषय बना है जबकि उन पर फैक्ट्री एरिया और इटौरा चौकी में तैनाती के समय उगाही के आरोप लग चुके हैं । तत्कालीन कप्तानों ने उन पर इस वजह से कारवाई भी की थी । सिद्धपुरा भी बालू का बड़ा एक्ज़िट प्वाइंट है जहाँ रजनीश कटियार तैनात हुए है । दोनों ही चौकिया रात में अवैध खनन से भरे ट्रकों के अंधाधुंध आवागमन के लिए कुख्यात हैं । हालांकि जानकारों का कहना है कि इसके लिए अधिकारी नहीं जनप्रतिनिधि जिम्मेदार हैं । उनके संरक्षण में अवैध बालू व्यापार चल रहा है । अपनी सुविधा के लिए माननीयों ने अपने –अपने क्षेत्र के स्ट्रेटिक प्वाइंट पर सजातीय दारोगाओं की तैनाती करायी है ।






Leave a comment