उरई। जालौन में मंगलवार को जिलाधिकारी डाॅ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह की उपस्थिति में तहसील दिवस का अयोजन किया गया। जिसमें नये जिलाधिकारी का पहला आयोजन नगर में होने के कारण फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान लगभग 130 लोगों ने विभिन्न विभागों से संबंधित प्रार्थना पत्र दिये जिनमें सिचाई विभाग और विकलांग विभाग से संबंधित एक-एक प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। सबसे ज्यादा प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से संबंधित 35 दाखिल हुए, 15 प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग से संबधित रहे। जिलाधिकारी ने हिदायत दी कि इनका समाधान पारदर्शी और तार्किक होना चाहिए। बनावटी समाधान करके पिण्ड छुड़ाने वालों पर कार्रवाई होगी। तहसील दिवस में गड़ेरना मौजे के लेखपाल रंजीत सिंह के खिलाफ ऋण मोचन योजना में लापरवाही की शिकायतें की गईं। सरसरी तौर पर शिकायतें पुख्ता होने के कारण जिलाधिकारी ने लेखपाल का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिये।






Leave a comment