उरई। कोंच में शटल ट्रेन के स्टेशन पर स्टाॅफ के लिए आधा दर्जन कक्षों का गेस्ट हाउस बन रहा है। जिसके लिए भारी भरकम स्टीमेट बनाया गया है। लेकिन इसमें हो रही घटिया सामग्री का प्रयोग न केवल भ्रष्टाचार की कहानी को खुलकर सुना रही है बल्कि इस गेस्ट हाउस के टिकाऊ होने पर भी इसके चलते आशंका के बादल मंडरा रहे हैं। खबर है कि राजनैतिक दबाव के कारण रेलवे के अफसर इस निर्माण के ठेकेदार पर दबाव नही बना पा रहे। इसके अलावा उनको मोटा कमीशन भी मिल रहा है। जिसकी वजह से उन्होंने आंखों में लालच की मोटी पटटी बांध ली है। जालौन टाइम्स की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो मसाले में खुलेआम बालू की जगह डस्ट मिलाई जा रही थी। जबकि अव्बल गुम्मे के प्रयोग की शर्त को दरकिनार कर घटिया गुम्मा लगाया जा रहा है। जाहिर है कि यह निर्माण तो कुछ ही महीनों सलामत रह पायेगा पर वही कहावत है कि अपना काम बनता, भाड़ में जाये………।






Leave a comment