उरई। स्वाॅट टीम और कालपी कोतवाली पुलिस के संयुक्त आॅपरेशन में तीन संदिग्ध पकड़े गये। कालपी क्षेत्र में हाल में हुई चोरियों के मामले में इनकी तलाश की जा रही थी। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में धीरेंद्र सिंह निवासी सरीला थाना जरिया जिला हमीरपुर, विकास श्रीवास्तव निवासी सरसई थाना कुरारा जिला हमीरपुर और सुशील कुमार निवासी त्योतना थाना जरिया जिला हमीरपुर शामिल हैं। इनको कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर व लमसर में हुई वारदातों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है और उक्त चोरियों के माल के बतौर सोने-चांदी के जेवर, एक मोबाइल और 2700 रुपये की नगदी भी इनसे बरामद की गई है। इनसे पूंछतांछ में कदौरा के एक सर्राफ सिद्धगोपाल का नाम प्रकाश में आया है। जिसने उक्त वारादातों में चुराया गया जेवर गलाया था। पुलिस इसकी भी तलाश कर रही है। एडीशनल एसपी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं। उन्होंने आॅपरेशन में शामिल कालपी के प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता, स्वाॅट टीम प्रभारी अशोक सोनकर, कालपी कोतवाली के उपनिरीक्षक विजय कुमार सिंह, जगत नारायण व टीम में शामिल आरक्षी रवि भदौरिया, नीतू कुमार, शैलेंद्र चैबे, मनोज कुमार, दीपक कुमार, सुएब आलम, गौरव बाजपेयी, रामेश्वर सिंह, सुरजीत सिंह और चालक प्रदीप कुमार के योगदान की सराहना की।






Leave a comment