
उरई । बैंक में रुपये निकालने गए ग्राहक की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई । इस बीच एंबूलेंस बुलाने को ले कर कई बार 108 नंबर पर काल की गई लेकिन एंबूलेंस नहीं पहुँची जिससे बीमार ग्राहक को बाइक से अस्पताल ले जाना पड़ा जहाँ डाक्टर ने देखने के तत्काल बाद उसे मृत घोषित कर दिया ।
माधौगढ़ में हैदलपुरा निवासी धर्मेन्द्र ( 45 वर्ष ) पुत्र शिवराम सिंह बुधवार को सुबह रुपये निकालने के लिए स्टेट बैंक पहुँचे । बैंक में भीड़ होने की वजह से पहले से बीमार होने के वाबाजूद उन्हे काफी देर तक बैंक में खड़े रहना पड़ा । इसके कारण उनकी हालत बिगड़ गई और वे गश खा कर जमीन पर गिर पड़े । यह देख अन्य ग्राहक और बैंक स्टाफ उन्हे सभालने के लिए दौड़े । लोगों ने उन्हे पानी पिलाया और सीना दबा कर काफी देर तक उनके दिल को पंप किया । इस बीच 108 नंबर पर काल कर दी गई थी ताकि एंबूलेंस आ सके लेकिन काफी देर हो जाने के वाबजूद एंबूलेंस का पता नहीं चला । तब तक धर्मेन्द्र के प्राण पखेरू उड़ गए ।
एयरटाइट है बैंक परिसर
माधौगढ़ में स्टेट बैंक को वातानुकूलित कर दिया गया है जिससे भीतर बैंक एयरटाइट कर दी गई है । यहाँ घंटों बिजली न रहने से ए सी बंद रहता है उस समय बैंक के अंदर माहौल दमघोंटू हो जाता है । आज भी ऐसी ही स्थिति धर्मेन्द्र की मौत का कारण बनी ।






Leave a comment